प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट स्कूलों में रख सकेंगे अस्थायी शिक्षक, बोले शिक्षा मंत्री- जल्द होगा आदेश

News Khabar Express

प्रदेश के अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में शिक्षकों के खाली पदों पर प्रधानाचार्य अपने स्तर से अस्थायी शिक्षक रख सकेंगे। प्रतिवादन के हिसाब से उन्हें रखे जाने का जल्द आदेश जारी होगा। यह कहना है शिक्षा मंत्री डाॅ.धन सिंह रावत का।

शिक्षा मंत्री ने यह बात उनसे मिलने पहुंचे राजकीय शिक्षक संघ के प्रतिनिधिमंडल से कही। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय महामंत्री रमेश चंद्र पैन्युली के मुताबिक, संगठन का प्रतिनिधिमंडल रविवार को शिक्षा मंत्री से उनके आवास पर मिला। राज्य में क्लस्टर विद्यालयों के संबंध में शिक्षा मंत्री ने बताया, इन विद्यालयों के नजदीक के अन्य विद्यालयों को मर्ज करने का अभी कोई प्रस्ताव नहीं है।कहा, इन विद्यालयों में प्रवक्ता व्यायाम सहित सभी विषयों के शिक्षकों के मानक के अनुसार पद सृजित किए जा रहे हैं। करीब दो करोड़ रुपये इन विद्यालयों पर व्यय किया जाएगा। शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया, इन विद्यालयों के लिए जिन शिक्षकों की काउंसलिंग हो चुकी है। उन्हें भी जल्द तैनाती दे दी जाएगी। प्रभारी प्रधानाचार्य और प्रधानाध्यापकों को आहरण वितरण का अधिकार दिया जाएगा

शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया, सहायक अध्यापक एलटी से प्रवक्ता और प्रधानाध्यापक पद पर पदोन्नति के लिए भी जल्द व्यवस्था बनने जा रही है।संगठन के प्रांतीय महामंत्री ने कहा, चयन प्रोन्नत पर वेतन वृद्धि के आदेश की पत्रावली सचिव विद्यालय शिक्षा के पास है। सोमवार को संगठन की मुलाकात सचिव शिक्षा से होनी है।

Next Post

नेशनल हाईवे चंडीगढ़ से आ रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलटी, 34 यात्री थे सवार, मची चीख पुकार

नेशनल हाईवे चंडीगढ़ से आ रही एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर देवप्रयाग बछेलीखाल के समीप हाईवे पर पलट गई। हादसा होते ही बस में बैठे यात्रियों में चीख पुकार मच गई। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची देवप्रयाग पुलिस ने राहत-बचाव का कार्य शुरू किया बस हादसे में […]

You May Like