उत्तराखंड: टनकपुर-देहरादून के बीच चलेगी नई ट्रेन, रेल मंत्रालय ने दी मंजूरी

News Khabar Express

रेल मंत्रालय ने टनकपुर से देहरादून के बीच चलने वाली एक नई ट्रेन के संचालन को मंजूरी दे दी है। इस ट्रेन का संचालन सप्ताह में एक दिन किया जाएगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार से ट्रेन की सेवा को लेकर अनुरोध किया था।

साथ ही ट्रेन संचालन की मंजूरी पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का आभार जताया। कहा, पूर्व में उनके द्वारा रेल मंत्री से टनकपुर-देहरादून के मध्य रेल सेवा के संचालन का अनुरोध किया गया था। इस नई ट्रेन के चलने से यात्रियों को काफी सुविधा होगी।

टनकपुर से हर सप्ताह शनिवार को शाम 7.40 बजे रविवार की सुबह 7.35 बजे देहरादून पहुंचने वाली ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन के माध्यम से बनबसा, खटीमा, पीलीभीत, भोजपुरा, बरेली सिटी, बरेली जंक्शन, चंदौसी, मुरादाबाद, नजीमाबाद, और लक्सर हरिद्वार तक कई महत्वपूर्ण स्टॉपेज होंगे। रेलवे बोर्ड के निदेशक संजय आर नीलम ने इस संबंध में एक पत्र जारी किया है।

Next Post

उत्तराखंड में अभियान का पहला चरण शुरू, 13 लाख से ज्यादा बच्चों को खुराक पिलाने का लक्ष्य

राष्ट्रीय पल्स पोलियो दिवस पर उत्तराखंड के सभी जिलों में पल्स पोलियो अभियान का पहला चरण रविवार से शुरू हो गया है। इसमें प्रदेशभर के 13,48,250 बच्चों को पोलियों की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सभी जनपदों के मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया […]

You May Like