उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर, हिमालय की ऊंची चोटियों पर भारी बर्फबारी हो रही है तो मैदानी इलाकों में तेज आंधी के साथ बारिश जारी है। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में पांच राष्ट्रीय राजमार्ग समेत 300 से ज्यादा सड़कें बंद हैं। 263 केवल हिमाचल में बंद हैं। कई इलाकों में बिजली गुल है तो पानी की आपूर्ति भी बाधित हुई है।
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने बताया कि बीते 24 घंटे के दौरान राष्ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों समेत पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। इनके अलावा हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी दर्ज की गई। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, गिलगित, पूर्वोत्तर में अरुणाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल में उप हिमालयी क्षेत्र, सिक्किम, असम, मेघायल और ओडिशा में भी कुछ इलाकों में हल्की तो कई में तेज बारिश रिकॉर्ड की गई है।
मौसम के मिजाज में आए इस बदलाव से न्यूनतम तापमान में भी कमी आई है। अधिकांश क्षेत्रों में 11-14 डिग्री सेल्सियस के बीच न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। पश्चिमी राजस्थान के चुरू में सबसे कम न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम वैज्ञानिकों ने बुधवार को उत्तर भारत के पहाड़ी और मैदानी इलाकों में कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। पूर्वोत्तर भारत के लगभग सभी राज्यों में तेज हवा चलने की संभावना है और कहीं-कहीं बारिश भी हो सकती है।