ख्य सचिव और DGP पहुंचे हल्द्वानी, हालात का लिया जायजा; जानिए क्या बोलीं राधा रतूड़ी

News Khabar Express

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में अवैध कब्जे को ध्वस्त करने के बाद बवाल हो गया। घटना में 300 से अधिक पुलिसकर्मी और निगमकर्मी घायल हो गए। जबकि छह लोगों की मौत हो गई। हल्द्वानी हिंसा के बाद हालात का जायजा लेने के लिए उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और डीजीपी अशोक कुमार मौके पर पहुंचे। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और डीजीपी ने स्थिति का जायजा लिया।

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा- हम लोग पहले पूरी स्थिति को अच्छे से अध्ययन करेंगे और फिर उसके क्या लीगल बिंदु है वो देखेंगे, सरकार के खिलाफ कोई भी कार्रवाई होगी तो जो भी उसमें दोषी होंगे उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। हम स्थिति का पूरा अध्ययन करने के बाद सीएम को विस्तृत जानकारी देंगे। दंगाइयों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई होग

Next Post

हल्द्वानी पहुंचकर पीड़ितों से मिले सीएम धामी, कहा- किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा

हिंसा की घटना के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे और यहां घायलों व पीड़ितों से कुशलक्षेम पूछी। साथ ही पुलिस अधिकारियों से इस मामले की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने का काम कोर्ट के आदेश पर पहले से हो रहा था। लेकिन यह हमला सुनियोजित था। […]

You May Like