उत्तराखंड में मौसम लगातार खराब बना हुआ है। औली में लगातार दो दिन से बर्फबारी हो रही है। औली में अब तक दो फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है। वहीं, स्कीइंग स्लोप पर पर्यटक जकर स्कीइंग का लुत्फ उठा रहे हैं।
बर्फबारी के बीच बड़ी संख्या में पर्यटक औली पहुंच रहे हैं। सोमवार को करीब 500 पर्यटक औली पहुंचे और बर्फ का जमकर लुत्फ उठाया। पर्यटकों ने एक दूसरे पर बर्फ के गोले बनाकर फेंके तो कुछ बर्फ से स्नो मैन बनाकर झूम उठे। औली में इस वर्ष की दूसरी बर्फबारी हुई है।
बर्फबारी के बाद यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में इजाफा हो रहा है। पर्यटकों की आवाजाही से पर्यटन व्यवसायियों के चेहरे भी खिल गए हैं।
इस साल काफी लंबे इंतजार के बाद पहाड़ों में बर्फबारी हुई है। नए साल पर भी पर्यटक बर्फबारी का इंतजार करते रह गए। लेकिन अब जैसे ही औली में बर्फ पड़ी पर्यटकों ने यहां का रुख करना शुरू कर दिया आज भी बारिश और बर्फबारी की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानों में हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि, 2500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।