तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्रीरामभद्राचार्य महाराज (74) को एयरलिफ्ट कर आगरा से देहरादून लाया गया है। उन्हे यहां बल्लूपुर स्थित सिनर्जी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि उन्हें छाती में इन्फेक्शन से तकलीफ हुई थी। अब उनका स्वास्थ्य ठीक है
सिनर्जी के एमडी कमल गर्ग ने बताया कि जगद्गुरू रात 10ः40 बजे जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, वहां से रात 11ः10 बजे स्पेशल एंबुलेंस से उन्हें अस्पताल लाया गया था। उनकी छाती में इन्फेक्शन था, अब उनकी हालत खतरे से बाहर है।
हाथरस में श्रीराम कथा सुनाते वक्त महाराज की हालत बिगड़ गई। सांस लेने में परेशानी होने पर शुक्रवार की सुबह दिल्ली गेट स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जांच कर डॉक्टरों ने निमोनिया से फेफड़ों में संक्रमण बताया
हालत खतरे से बाहर है। रात में एयर एंबुलेंस से उन्हें खेरिया एयरपोर्ट ले जाया गया। वहां से देहरादून लाया गया। उनको चार साल पहले ओपन हार्ट सर्जरी हो चुकी है। हाथरस से उनके साथ आए सेवादार नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि हाथरस में अजय वार्ष्णेय के यहां 25 जनवरी से श्रीराम कथा का आयोजन हो रहा है।