उत्तरकाशी में गुरुवार को हुई बर्फबारी के बाद से हनुमान चट्टी और फूलचट्टी में बंद यमुनोत्री हाईवे शुक्रवार को दूसरे दिन खुला। लेकिन अभी भी हल्की बर्फ जमा होने से यहां आवाजाही जोखिमभरी हो रही है। एनएच के ईई राजेश पंत ने बताया हाईवे पर सुगम आवाजाही को लेकर मशीनें काम कर रही हैं। फिलहाल आवाजाही शुरू कर दी गई है। लेकिन एहतियात के साथ आवागमन करने की जरूरत है।
यमुनोत्री धाम सहित गीठ पट्टी के 12 गावों के अलावा सरबडियार और ठकराल पट्टी के 13 गावों में जमकर बर्फबारी हुई थी। बर्फबारी के चलते यमुनोत्री हाईवे ओरछा बैंड राड़ीटॉप क्षेत्र व हनुमान चट्टी, फूलचट्टी क्षेत्र में आवाजाही बंद हो गई थी। ओरछा बैंड राड़ीटॉप में देर रात रास्ता खोल दिया गया था, लेकिन हनुमान चट्टी और फूलचट्टी में हाईवे खोलने का काम जारी था।