शीतकालीन अवकाश के बाद आज से खुलेंगे स्कूल, अभी ठंड और कोहरा बरकरार, असमंजस में अभिभावक

News Khabar Express

एक जनवरी से शीतकालीन अवकाश के बाद स्कूल आज से पूरी तरह खुल जाएंगे। स्कूलों के खुलने पर छोटे बच्चों की परेशानी हो सकती है। अभी कोहरे और कड़ाके की ठंड बरकरार है। ऐसे में अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने के लिए असमंजस में फंस गए हैं।

एक जनवरी से 14 जनवरी तक सभी निजी और सरकारी स्कूलों में शीतकालीन अवकाश शुरू हो गए थे। इसके बाद 14 तक मौसम साफ होने के बजाय बिगड़ता चला गया। ऐसे में स्कूलों में अवकाश भी बढ़ते गया। लगातार स्कूल बंद होने से निजी स्कूल संचालकों ने छात्राें को ऑनलाइन होम वर्क देना शुरू कर दिया था। वहीं 26 जनवरी के अवकाश के बाद कुछ निजी स्कूल अगले दिन खोले गए थे। जबकि अधिकांश स्कूल संचालकों शनिवार का भी अवकाश घोषित कर सोमवार से स्कूल नियत समय पर खोलने का निर्णय लिया था।

सोमवार यानी आज शहर के सभी निजी और सरकारी स्कूल खोले जा रहे हैं। घना कोहरा और ठंड बरकरार होने से अभिभावक चिंतित हैं। अभिभावक सतेंद्र सिंह, मनोज गुसाईं, प्रिया, टीना सैनी, नीलेश आदि का कहना है कि सुबह काफी ठंड पड़ रही है। ऐसे में बच्चों को स्कूल भेजने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं।

Next Post

उत्तराखंड में बाघ के हमले में हुई काफी लोगों की मौत, देख लीजिए आंकड़ा

उत्तराखंड में बाघ के हमले में लोगों के जान गंवाने वालों की संख्या साल दर साल बढ़ रही है। जंगलात के मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में कमी लाने के दावे कागजी साबित हो रहे हैं। इसी महीने तीन लोग बाघ के हमले में जान गवां चुके हैं।राज्य में तीन साल […]

You May Like