Dehradun हरबर्टपुर-कालसी से बड़कोट बैंड तक अब बनेगा डबल लेन, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

News Khabar Express

लंबे समय से विचाराधीन हरबर्टपुर-कालसी से बड़कोट बैंड तक का मार्ग अब डबल लेन हो सकेगा। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय स्वीकृति मिलने की यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार जताया। सीएम ने कहा, प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में उत्तराखंड में सड़क निर्माण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए जा रहे हैं। प्रदेश में कनेक्टिविटी के बेहतर होने से राज्य में विकास की रफ्तार को भी नई गति मिल रही है।

Next Post

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले धामी सरकार का बड़ा फैसला, सीतावनी नाम से जाना जाएगा पवलगढ़ कंजर्वेशन रिजर्व

उत्तराखंड की धामी सरकार ने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के ऐतिहासिक अवसर पर पवलगढ़ कंजर्वेशन रिजर्व का नाम बदल कर सीतावनी कंजर्वेशन रिजर्व कर दिया है. जिसका आदेश धामी सरकार ने शनिवार को जारी कर दिया है. अब से पवलगढ़ सीतावनी कंजर्वेशन के नाम से जाना जाएगा. सीतावनी कंजर्वेशन रिजर्व […]

You May Like