रंगनाथस्वामी मंदिर में हाथी ‘अंदल’ ने किया पीएम मोदी का स्वागत, गुड़ खिलाया तो दिया आशीर्वाद

News Khabar Express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को तमिलनाडु के तिरुचिलापल्ली में रंगनाथस्वामी मंदिर के दर्शन करने पहुंचे। भगवान विष्णु की पूजा के लिए यह सबसे महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक है। मंदिर की परिसर में ‘अंदल’ नाम के हाथी ने पीएम का स्वागत किया। पीएम मोदी ने उसे गुड़ खिलाया और आशीर्वाद भी लिया।

पीएम मोदी ने मंदिर में पूजा की और कंबा रामायण के दोहे भी सुने। इस दौरान पीएम मोदी को पारंपरिक पोशाक में देखा गया। मंदिर में आगमन के दौरान भीड़ ने पीएम मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने अपने वाहन से हाथ हिलाकर भीड़ का अभिनंनद किया। मंदिर के पंडितों ने सड़कों पर संस्कृत में लिखे स्वागत नारों के साथ पीएम मोदी का स्वागत किया।

मंदिर के मुख्य पुजारी ने जताई खुशी
पीएम मोदी के आगमन पर मंदिर के मुख्य पुजारी सुंदर भट्टर ने खुशी जताई। उन्होंने कहा, ‘श्रीरंगम में पीएम मोदी के आने से सभी श्रद्धालु बहुत खुश हुए। भगवान रंगनाथस्वामी भी पीएम मोदी के आने से खुश हैं। हमारे प्रधानमंत्री सभी के कल्याण की परवाह करते हैं और रंगनाथ भी सभी के कल्याण की परवाह करते हैं। इसलिए यह श्रीरंगम के लिए एक धन्य अवसर है। इससे पहले किसी भी पीएम ने श्रीरंगम में कदम नहीं रखा था। पहली बार कोई प्रधानमंत्री यहां आए हैं। हमें उनके यहां आने पर गर्व है।’

श्रीरंगम के बाद पीएम मोदी दोपहर के दो बजे रामेश्वरम जाएंगे। वहां पहुंचकर वे श्री अरुलमिगु रंगनाथस्वामी मंदिर में भी दर्शन करने जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी भजन संध्या में भी शामिल होंगे।

Next Post

Dehradun हरबर्टपुर-कालसी से बड़कोट बैंड तक अब बनेगा डबल लेन, केंद्र सरकार से मिली मंजूरी

लंबे समय से विचाराधीन हरबर्टपुर-कालसी से बड़कोट बैंड तक का मार्ग अब डबल लेन हो सकेगा। केंद्र सरकार ने राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय स्वीकृति मिलने की यह जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व […]

You May Like