CM ने भारामल बाबा मंदिर में किए दर्शन

News Khabar Express

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी ने अपने दो दिवसीय भ्रमण के दौरान आज दूसरे दिन खटीमा स्थित भारामल बाबा मंदिर में दर्शन किये। उन्होंने मंदिर परिसर में सर्वप्रथम जलाभिषेक कर प्रदेश के अमन सुख व चहुमुँखी विकास के लिए पूजा अर्चना की। इसके उपरांत भारामल बाबा की समाधि पर पुष्प अर्पित किया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को मन्दिर में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बैठने की उचित व्यवस्था, शौचालय आदि के निर्माण कार्यों को कराने के निर्देश दिए। तदोपरांत मा0 मुख्यमंत्री जी ने मंदिर में प्रसाद ग्रहण किया। इसके पश्चात मा0 मुख्यमंत्री जी बागेश्वर के लिए रवाना हुए।
इस दौरान सांसद अजय टम्टा, जिलाधिकारी युगल किशोर पंत, एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, डीएफओ संदीप कुमार, मीडिया कॉर्डिनेटर माननीय मुख्यमंत्री राजू बिष्ट, जनसम्पर्क अधिकारी प्रमोद जोशी, विनोद धामी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Next Post

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नई टिहरी में ’जनसंवाद’ - आपका सुझाव हमारा संकल्प कार्यक्रम में प्रतिभाग किया

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को नगर पालिका परिषद हॉल ,नई टिहरी में आयोजित ’जनसंवाद’ – आपका सुझाव हमारा संकल्प कार्यक्रम में प्रतिभाग किया । इस दौरान मुख्यमंत्री द्वारा विभिन्न विकासखण्डों के कुल 18 ग्राम प्रधानों को मनरेगा, एन०आर०एल०एम०,  स्वयं सहायता समूहों में कार्यों एवं ग्राम स्तर पर […]

You May Like