अभी जारी रहेगा सर्दी का सितम, दिल्ली-एनसीआर में बर्फीली हवाओं से बढ़ी ठिठुरन; 18 जनवरी तक ऑरेंज अलर्ट

News Khabar Express

दिल्ली-एनसीर में बर्फीली हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई है। ठंडी हवाओं के कारण तापमान में गिरावट आई है। कोहरे और शीतलहर के चलते यातायात प्रभावित हुआ है। राजधानी में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान गिरकर चार डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाई अड्डे से प्रस्थान करने वाली कई उड़ानों में देरी हुई। कोहरे के कारण खराब दृश्यता के बीच कई ट्रेनों के विलंबित होने के कारण यात्रियों को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन (एनडीआरएस) पर इंतजार करते देखा गया। दिल्ली हवाईअड्डे ने घने कोहरे के कारण उड़ान परिचालन में देरी की सूचना दी है, जिससे (घरेलू और अंतरराष्ट्रीय) आगमन और प्रस्थान दोनों सहित लगभग 120 उड़ानें प्रभावित हुईं। इस बीच कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की रिहर्सल हुई

मौसम विभाग ने शीतलहर चलने की आशंका जताई है। कुछ दिन सुबह के समय घना कोहरा छाने से ठंड बढ़ सकती है। अगले दिनों में धूप निकलने से अधिकतम तापमान में बढ़त हो सकती है। बुधवार को आसमान साफ रहेगा

Next Post

बर्फ से सराबोर हुईं देवभूमि की वादियां, औली में लंबे समय बाद हुई बर्फबारी

उत्तराखंड में बुधवार को दोपहर बाद अचानक मौसम बदला और चारधाम समेत ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई। वहीं, औली में लंबे समय बाद बर्फबारी होने से वादियां बर्फ से सराबोर नजर आई। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के साथ ही निचले इलाकों में पाला पड़ने से ठंड […]

You May Like