ऋषिकेश में उमड़ा पर्यटकों का सैलाब, ‘जाम’ हुआ शहर, रेंग-रेंगकर चले वाहन

News Khabar Express

नए साल के जश्न के लिए ऋषिकेश तैयार है। शिवपुरी, तपोवन और स्वर्गाश्रम क्षेत्र में नए साल की तैयारियां को लेकर कैंप और रिजॉर्ट पूरी तरह से सज गए हैं। जश्न मनाने के लिए दिल्ली, पश्चिमी यूपी, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के करीब 80 फीसदी एडवांस ऑनलाइन बुकिंग हो गई है।

वहीं, वीकेंड होने के चलते शहर में सुबह से ही बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचने लगे हैं। शहर में हरिद्वार रोड, नटराज चौक, लक्ष्मण झूला मार्ग, तपोवन बायपास मार्ग आदि क्षेत्र में भारी संख्या के पर्यटकों के वाहन पहुंचने से जाम की स्थिति बनी रही। जिसको लेकर चौक चौराहों पर पुलिसकर्मी और होमगार्ड के जवान यातायात नियंत्रण के लिए तैनात किए गए हैं।हरिद्वार की ओर से तपोवन की ओर जाने वाले वाहनों को भद्रकाली से होते हुए बायपास मार्ग के रास्ते भेजा जाएगा। वहीं तपोवन क्षेत्र से ऋषिकेश आने वाले वाहनों को शिवानंद मार्ग से खराश्रोत होते हुए भेजा जाएगा

इसके अलावा स्वर्गाश्रम क्षेत्र से हरिद्वार को जाने वाले वाहनों को चीला बैराज के रास्ते डायवर्ट किया जाएगा। वहीं, भारी वाहनों को शहर क्षेत्र में प्रतिबंधित रखा गया है। जिसके लिए भारी वाहनों को नेपाली फार्म से भानियावाला की ओर डायवर्ट कर नटराज चौक के लिए भेजा जाएगा

नए साल के जश्न के लिए हेवलघाटी, शिवपुरी, ब्रह्मपुरी, तपोवन आदि क्षेत्रों के लगभग सभी कैंप और रिजॉर्ट की बुकिंग फुल हो चुकी है। लेकिन मौसम ठंडा होने के कारण राफ्टिंग का कारोबार भी लगभग ठंडा ही पड़ा है।

Next Post

सिंगली में सुबह से पसर जाती है खौफ की चादर, शाम चार बजते ही लग जाता है 'कर्फ्यू'

अपने कलेजे के टुकड़े को गंवाने के बाद सिंगली गांव गम से उबर नहीं पा रहा है। गुलदार के हमले में ढाई साल के मासूम आयांश की मौत के बाद से घर में चूल्हा बुझा पड़ा है। घर के बाहर ग्रामीणों से लेकर रिश्तेदारों व करीबियों का जमावड़ा लगा है। […]

You May Like