उत्तराखंड उत्तराखंड जगतगुरु आश्रम पहुंचे मोहन भागवत भागवत संतों से अयोध्या में मिलने का वादा कर लौटे

News Khabar Express

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत रविवार को जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से मिलने पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने माता राजराजेश्वरी के सामने मत्था टेका। इसके बाद पांच हजार वर्ष पूर्व महाभारत कालीन शिव मंदिर और ब्रह्मलीन संत स्वामी प्रकाशानंद महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया।

जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी राजराजेश्वराश्रम महाराज से गोपनीय वार्ता की और संत समाज व संघ के अन्य जिम्मेदारों से भेंट के दौरान कुशलता पूछी। उन्होंने मौजूद संतों और स्वयंसेवियों तथा विचार परिवार के अन्य शीर्षजनों से 22 जनवरी को अयोध्या में मिलने का वादा किया।

जगद्गुरु ने कहा कि संत समाज ही नहीं समूचे विश्व में मौजूद रामभक्त खुश हैं। राम राज्य की परिकल्पना के साथ जिस मंदिर के निर्मााण मुहिम शुरू हुई वह आज साकार होने वाली है। इसमें प्रत्येक उस संत का त्याग और बलिदान सार्थक हो रहा है, जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन की नींव रखी।
तमाम कारसेवकों का बलिदान सफल हुआ जिन्होंने सैकड़ों वर्ष पूर्व अपने आराध्य को स्थापित करने का संकल्प लिया था।
इस दौरान दिव्य ज्योति सेवा मिशन के संस्थापक आशीष, विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक दिनेश, जगदीश गुप्ता, नारायण स्वामी, उमेश त्रिवेदी, अभिषेेक त्यागी, गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम आदि मौजूद रहे।
Next Post

पुंछ हमले में शहीद हुए जवान के पार्थिव शरीर पहुंचे उत्तराखंड, मुख्यमंत्री धामी ने दी श्रद्धांजलि

जम्मू के पुंछ जिले के बफलियाज इलाके में आतंकी हमले में बलिदान हुए गौतम कुमार और नायक वीरेंद्र सिंह के पार्थिव शरीर आज सोमवार को उत्तराखंड पहुंचे। पार्थिव शरीर को सेना के विमान से देहरादून एयरपोर्ट लाया गया। यहां सेना ने दोनों बलिदानी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं, सीएम धामी ने […]

You May Like