कड़ाके की ठंड से जमने लगा उत्तराखंड, दो दिन जमकर गिरेगा पाला, यलो अलर्ट जारी

News Khabar Express

उत्तराखंड में मौसम लगातार करवट बदल रहा है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक पर्वतीय जिलों में ठंड रहने की संभावना जताई है। आज (14) और 15 दिसंबर को पर्वतीय जिलों में कहीं कहीं पाला गिरने की संभावना को देखते हुए यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान सुबह और रात में ठंड ज्यादा रहेगी। बुधवार को हल्द्वानी का न्यूनतम तापमान दो डिग्री नीचे गिरकर 4.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गयाै। वहीं दिन का तापमान 23.3 डिग्री सेल्सियस रहा। प्रशासन ने भी ठंड के प्रकोप को देखते हुए असहाय लोगों को ठंड से बचाने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं।

जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि गरीब, निर्धन और असहाय लोगों के लिए रैन बसेरा और सभी इलाकों में अलाव की व्यवस्था की है। इधर बुधवार देर शाम नगर निगम ने ठंड में खुले में सो रहे तीन निराश्रित लोगों को हल्द्वानी स्थित रैन बसेरों में पहुंचाया। नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय और अपर सहायक नगर आयुक्त गणेश भट्ट ने कहा कि फुटपाथ पर सो रहे असहायों के लिए रैन बसेरे में व्यवस्था की है। उधर नगर पंचायत लालकुआं के रैनबसेरों का ईओ और तहसीलदार ने निरीक्षण किया और निराश्रित लोगों के लिए  व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए।

Next Post

होली में हुई बर्फबारी नए साल में क्रिसमस के लिए होटल में बुकिंग तेज

हिमक्रीड़ा केंद्र औली में मंगलवार को जमकर हुई बर्फबारी ने पर्यटकों का ध्यान फिर से औली की ओर खींच लिया है। बर्फबारी के बाद औली के होटलों में बुकिंग तेज हो गई है। इससे पर्यटन व्यवसायियों के चेहरों पर रौनक नजर आ रही है। औली में इस समय एक फीट […]

You May Like