देहरादून। आम आदमी पार्टी के मीडिया सहप्रभारी उमा सिसोदिया ने जानकारी देते हुए बताया कि, आप के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आगामी 14 दिसंबर को उत्तराखंड के काशीपुर दौरे पर आएंगे। उन्होंने बताया अरविंद केजरीवाल के 14 दिसंबर के काशीपुर आगमन को लेकर पार्टी की पूरी तैयारियां हो चुकी है।उन्होंने बताया केजरीवाल अपने पांचवें दौरे पर उत्तराखंड आ रहे हैं ऐसे में आप कार्यकर्ताओं समेत उत्तराखंड की जनता को अरविंद केजरीवाल के इस दौरे से बड़ी उम्मीदें हैं। जहां एक तरफ वो आप कार्यकर्ताओं में जोश भरेंगे वहीं उत्तराखंड की जनता को बड़ी गारंटी दे सकते हैं।
उन्होंने बताया पहले अरविंद केजरीवाल का दौरा 11 दिसंबर को काशीपुर में प्रस्तावित था लेकिन सीडीएस विपिन रावत के अचानक निधन होने से अरविंद केजरीवाल ने अपने दौरे को स्थगित कर दिया था। अब 14 दिसंबर को वो काशीपुर पहुंचेंगे। इस दौरान उमा सिसोदिया ने कहा, हर बार की तरह इस बार भी अरविंद केजरीवाल के दौरे से उत्तराखंड की जनता को बड़ी उम्मीदें हैं क्योंकि इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार आने पर तीन गारंटी दे चुके हैं जिसमें 300 यूनिट बिजली फ्री गारंटी कार्ड ,हर घर रोजगार तथा रोजगार न मिलने तक 5000 रुपये बेरोजगारी भत्ता, देवभूमि के हर जाति व धर्म के बुजुर्गों के लिए मुफ्त तीर्थ यात्रा गारंटी के बाद अपने पांचवे दौरे में काशीपुर में चौथी बड़ी घोषणा कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि श्री केजरीवाल के काशीपुर आगमन की सभी तैयारियां पूरी की जा रही है। उन्होंने कहा, अरविंद केजरीवाल का काशीपुर में ऐतिहासिक और भव्य स्वागत होगा जिसके लिए पार्टी के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता पूरी जी जान से जुटे हुए हैं और उनके स्वागत के लिए आने वाली जनता एवं कार्यकर्ताओं की संख्या भी इस बार ऐतिहासिक होगी।