पीएम मोदी को भायी उत्तराखंड के इस खास इत्र और परफ्यूम की खुशबू, ले गए साथ

News Khabar Express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तिमूर से बने इत्र और परफ्यूम की खुशबू भा गई। वैश्विक निवेशक सम्मेलन में लगी उत्तराखंड के कई स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान सगंध पौध केंद्र सेलाकुई की ओर से प्रधानमंत्री को तिमूर का इत्र और परफ्यूम भेंट किया

पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर उत्तराखंड के उत्पादों को सराहा। तिमूर एक झाड़ीनुमा पौधा है, जो उत्तराखंड के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में पाया जाता है। तिमूर के तने का धार्मिक महत्व भी है। इसके बीज का टूथ पेस्ट, मसाले, चटनी, दवाइयों, कॉस्मेटिक, परफ्यूम, इत्र बनाने का किया जाता है। दिसंबर 2021 में प्रधानमंत्री ने प्रदेश में इत्र एवं सुगंध प्रयोगशाला का शुभारंभ किया था।

इसके बाद सगंध पौध केंद्र ने प्रयोगशाला में तिमूर से तेल से इत्र और परफ्यूम तैयार किया है। वैश्विक स्तर पर फूड इंडस्ट्री में तिमूर के बीज और तेल की मांग को देखते हुए प्रदेश सरकार ने तिमूर के व्यावसायिक उत्पादन के लिए मिशन तिमूर शुरू किया है। पहले चरण में पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में 500 हेक्टेयर में तिमूर वैली विकसित की जा रही है।

इसके अलावा सीमावर्ती गांवों में दो हजार हेक्टेयर पर तिमूर की खेती की जाएगी। प्रदर्शनी में अवलोकन के दौरान सगंध पौध केंद्र के निदेशक नृपेंद्र सिंह चौहान ने प्रधानमंत्री को तिमूर के बीज की उपयोगिता के बारे में जानकारी दी। साथ ही उन्हें तिमूर से बना इत्र व परफ्यूम भेंट किया।

इसके बाद सगंध पौध केंद्र ने प्रयोगशाला में तिमूर से तेल से इत्र और परफ्यूम तैयार किया है। वैश्विक स्तर पर फूड इंडस्ट्री में तिमूर के बीज और तेल की मांग को देखते हुए प्रदेश सरकार ने तिमूर के व्यावसायिक उत्पादन के लिए मिशन तिमूर शुरू किया है। पहले चरण में पिथौरागढ़ जिले के मुनस्यारी में 500 हेक्टेयर में तिमूर वैली विकसित की जा रही है।

Next Post

गृहमंत्री अमित शाह ने परमार्थ निकेतन में की गंगा आरती, राष्ट्र कल्याण के लिए यज्ञ में डाली आहुति

गृहमंत्री अमित शाह ने परमार्थ निकेतन में हवन में आहुति दी और गंगा आरती की। परमार्थ निकेतन की ओर से गृहमंत्री को रुद्राक्ष का पौधा, गणेश की प्रतिमा और इलाइची की माला भेंट की गई। उनके साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहे वैश्विक निदेशक सम्मेलन के बाद अपराह्न […]

You May Like