तमिलनाडु में मिचौंग चक्रवात का कहर, डूबा पूरा शहर

News Khabar Express

दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में चक्रवात मिचौंग का खतरा मंडरा रहा है. मौसम विभाग ने चक्रवात को देखते हुए सोमवार को तमिलनाडु और पुडुचेरी में कई जगहों पर भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है. साथ ही पांच दक्षिणी ओडिशा जिले – मलकानगिरी, कोरापुट, रायगडा, गजपति और गंजम – को भी अलर्ट पर रखा गया क्योंकि आईएमडी ने सोमवार को 7 सेमी से 11 सेमी बारिश की येलो अलर्ट जारी की, इसके अलावा, बारिश की तीव्रता (नारंगी चेतावनी) बढ़ने की संभावना है. इस चक्रवात का असर उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में भी देखने को मिल सकता है. यहां हल्की बारिश और ठंडी हवाएं चल सकती हैं.

तमिलनाडु के तट से तूफाने के टकारने की संभवना है. राज्य सरकारों ने अपने-अपने इलाकों में सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए अपनी सभी टीमों को हाई अलर्ट कर दिया है.दक्षिण मध्य रेलवे ने इस चक्रवात के कारण सैकड़ों ट्रेनें रद्द कर दी हैं. साउथ सेंट्रल ने 144 ट्रेनें रद्द की है.वहीं, मौसम विभाग का अलर्ट मिलते ही तमिलनाडु और पुडुचेरी में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं.साथ ही सख्त चेतावनी दी गई है कि कोई भी व्यक्ति समुद्र तट पर न जाए.

सभी निजी कंपनियों के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि यदि संभव हो तो वे अपने कर्मचारियों से घर से ही काम कराएं. तूफान को लेकर पीएम मोदी भी लगातार राज्य प्रशासन से जुड़े हुए हैं. वहीं, पीएम मोदी ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के बीजेपी कार्यकर्ताओं से राहत और बचाव कार्यों में भाग लेने की अपील की है.

इस समय तमिलनाडु के कई हिस्सों में भारी बारिश हो रही है. कई जगहों से जलभराव की तस्वीरें सामने आ रही हैं. जलजमाव के कारण अलंदूर में थिल्लई गंगा नगर सबवे बंद कर दिया गया है. कई इलाकों में घरों में पानी घुस गया है

Next Post

धामी कैबिनेट के ये अहम फैसलेवंचितों को कन्याधन, गांव तक सड़क, सुधरेंगे स्कूल

तीन राज्यों में भाजपा की शानदार जीत का उत्सासोमवार को हुई प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में भी नजर आया। छात्रों, बेटियों और गांवों तक जनसुविधाओं की राह खोलते हुए धामी सरकार ने अपने फैसलों में लोकसभा चुनाव की तैयारी के संकेत भी साफ कर दिए। बैठक में कुल 14 प्रस्तावों […]

You May Like