देहरादून राजभवन के बाहर आत्मदाह की कोशिश, पेट्रोल की बोतल लेकर पहुंचे कोविड कर्मचारी, पुलिस पकड़कर लाई थाने

News Khabar Express

नौकरी में सेवा विस्तार की मांग को लेकर कोविड कर्मचारी बुधवार को राजभवन के बाहर पंहुचे। वहां कर्मचारियों ने आत्मदाह का प्रयास किया। इस दौरान वहां पर तैनात पुलिसकर्मियों से उनकी नोकझोंक भी हुई। पुलिस कर्मचारियों को पकड़कर थाने ले गई।

कर्मचारियों ने बताया कि अपनी मांगो को लेकर 23 अक्तूबर को राज्यपाल को खून से पत्र लिखा था और इच्छा मृत्यु की मांग की थी। दो दिन पूर्व भी कुछ कर्मचारी पत्र का संज्ञान लेने गए थे लेकिन कुछ जानकारी नहीं मिली। इसके बाद बुधवार को कोविड कर्मचारी संतोष राणा, धनवीर रावत, मुकेश शर्मा, ऋषि, विवेक, सुनील अपने साथ पेट्रोल लेकर आत्मदाह करने राजभवन के बाहर पहुंच गए। जहां भारी पुलिस बल पहले से मौजूद थाकर्मचारियों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। उसके बाद पुलिसकर्मी कर्मचारियों को कैंट थाने ले गए। मेडिकल जांच के बाद कोविड कर्मचारियों को जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय में पेश किया गया। कर्मचारियों के ऊपर शांति भंग करने के आरोप में धारा 151, 116, 107 के तहत कार्रवाई की गई। जहां से कर्मचारियों को पर्सनल बॉन्ड पर छोड़ा गया है। 10 नवंबर को जमानत लेने के लिए कर्मचारियों को बुलाया गया है

Next Post

गुजरात में सीएम भूपेंद्र पटेल से मिले मुख्यमंत्री धामी, साबरमती आश्रम में चलाया चरखा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी दो दिवसीय गुजरात-अहमदाबाद दौरे पर हैं। आज सुबह उन्होंने गांधीनगर में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल से शिष्टाचार भेंट की। साथ ही उन्हें बाबा केदार का स्मृति चित्र भेंट किया। इस दौरान उनसे प्रवासी उत्तराखंडियों की मांग पर अहमदाबाद में उत्तराखंड भवन बनाए जाने के लिए सहयोग […]

You May Like