उत्तराखंड: पूर्व सीएम हरीश रावत को अस्पताल से मिली छुट्टी, एक्सीडेंट के बाद कमर में हुई थी तकलीफ

News Khabar Express

उत्तराखंड के जौलीग्रांट अस्पताल में पिछले दो दिनों से भर्ती पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत को शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई. हरीश रावत ने रात में सोशल मीडिया पर कहा कि चिकित्सकों ने अस्पताल में उनकी सभी प्रकार की जांच की और अब वह यहां से छुटटी लेकर जा रहे हैं.

उन्होंने उपचार करने वाले सभी चिकित्सकों और अस्पताल को संचालित करने वाली संस्था के अध्यक्ष विजय धस्माना का भी आभार व्यक्त किया और कहा कि उन्होंने उन्हें शारीरिक चिकित्सा के साथ-साथ अपनत्व की मानसिक चिकित्सा भी दी जिसे वह हमेशा याद रखेंगे. हल्द्वानी से काशीपुर जाते समय मंगलवार मध्यरात्रि को हरीश रावत की कार सड़क के बीच बने डिवाइडर से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी थी जिसमें उन्हें कुछ झटके लगे थे.

हादसे के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई थी. बाद में देहरादून में उनकी गर्दन और कमर में दर्द की शिकायत के बाद उन्हें जौलीग्रांट अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां चिकित्सकों ने उन्हें बीस दिन के ‘पूर्ण आराम’ की सलाह दी. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी शुक्रवार को नई दिल्ली से लौटते ही सीधे जौलीग्रांट अस्पताल पहुंचे और रावत से मिलकर उनका कुशल-क्षेम पूछा. उन्होंने रावत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की.

इस बारे में हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड के दौरे पर आये हुये देश के महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने मेरे स्वास्थ्य के प्रोग्रेस के रूप में पूछताछ की व मेरे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की और राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर मेरे स्वास्थ्य की जानकारी ली एवं मेरे शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की, आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.

Next Post

अमृत कलश यात्रा पहुंची देहरादून, मुख्यमंत्री धामी ने कहा-सभी भक्तियों में सर्वश्रेष्ठ है देशभक्ति

राज्यभर से होते हुए अमृत कलश यात्रा शनिवार को देहरादून पहुंच गई। सीएम पुष्कर सिंह धामी, सांसद माला राज्यलक्ष्मी शाह, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने यात्रा का स्वागत किया। इस दौरान सीएम ने कहा कि देशभक्ति सभी प्रकार की भक्तियों में सर्वश्रेष्ठ है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, एक […]

You May Like