उत्तराखंड में आज बुधवार को दिन की शुरुआत चटख धूप के साथ हुई, लेकिन दोपहर बाद पहाड़ी इलाकों में मौसम ने करवट बदली। यमुनोत्री धाम समेत आस-पास के इलाकों में तेज बारिश हुई। वहीं, बड़कोट तहसील में आंधी-तूफान आया। यमुनोत्री धाम के पुरोहित मनमोहन उनियाल ने बताया कि धाम में पहले आंधी-तूफान आया उसके बाद तेज बारिश। बारिश के चलते श्रद्धालु जगह-जगह रुके हुए हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 27 अक्तूबर तक सभी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।