पूर्व सीएम हरीश रावत की गाड़ी का एक्सीडेंट, काशीपुर में होनी है आज प्रेस कॉन्फ्रेंस

News Khabar Express

हल्द्वानी से काशीपुर जा रहे पूर्व सीएम हरीश रावत की फोर्च्यून गाड़ी डिवाईडर से टकरा गई। हादसे में पूर्व सीएम हरीश रावत घायल हो गए। जबकि गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। आनन-फानन में स्थानीय पुलिस प्रशासन ने पूर्व सीएम रावत को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज कर हायर सेंटर रेफर किया गया।सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी अपनी गाड़ी से पूर्व सीएम रावत को काशीपुर के केवीआर अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां पूर्व सीएम रावत का इलाज चला। बताया जा रहा है कि इलाज के बाद अस्पताल से पूर्व सीएम रावत को छुट्टी दे दी गई है।

बुधवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की प्रेस कॉन्फ्रेंस काशीपुर में होनी है। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम रावत को गुम चोट लगी है। गाड़ी में सवार चालक और गनर बाल-बाल बच गए। पूर्व मुख्यमंत्री रावत के सीने में दर्द है। हादसा देर रात सवा बारह बजे की बताई जा रही है।

Next Post

उत्तराखंड दोपहर बाद बिगड़ा मौसम, यमुनोत्री धाम में आंधी-तूफान के साथ हुई तेज बारिश

उत्तराखंड में आज बुधवार को दिन की शुरुआत चटख धूप के साथ हुई, लेकिन दोपहर बाद पहाड़ी इलाकों में मौसम ने करवट बदली।  यमुनोत्री धाम समेत आस-पास के इलाकों में तेज बारिश हुई। वहीं, बड़कोट तहसील में आंधी-तूफान आया। यमुनोत्री धाम के पुरोहित मनमोहन उनियाल ने बताया कि धाम में पहले […]

You May Like