दिल्ली की दलित लड़की से गुरुग्राम में रेप के बाद हत्या, मकान मालिक का रिश्तेदार गिरफ्तार

News Khabar Express

उत्तरी दिल्ली के नरेला की रहने वाली एक 13 वर्षीय दलित लड़की के साथ गुरुग्राम में उसके मकान मालिक के एक रिश्तेदार द्वारा कथित तौर पर बलात्कार के बाद हत्या कर दी गई। लड़की के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मकान मालकिन के आरोपी भाई प्रवीण वर्मा को लड़की के पिता की शिकायत पर गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोप है कि जब आरोपी ने लड़की परिवार को शव का अंतिम संस्कार करने के लिए मजबूर करने की कोशिश की थी तब उन्होंने पुलिस को कॉल कर दी थी।

एफआईआर में लड़की के पिता ने कहा कि 17 जुलाई को उनके मकान मालिक की पत्नी ने कहा कि उसकी भाभी ने एक बच्चे को जन्म दिया है और वह मेरी बेटी को अपने साथ अपने भाई के घर गुरुग्राम ले जा रही है। उसने यह भी कहा कि मेरी बेटी वहीं रहेगी और उसके भाई की बेटी के साथ खेल सकती है।

हालांकि, एफआईआर में कहा गया है कि 23 अगस्त को दोपहर करीब 3 बजे लड़की के पिता को उनके मकान मालिक ने बताया कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। शाम करीब सात बजे वे शव को एक निजी एंबुलेंस में लड़की के नरेला स्थित आवास पर दाह संस्कार के लिए ले आए।

Next Post

मध्य प्रदेश: यौन उत्पीड़न के आरोपी ने जमानत पर बाहर आते ही शिकायतकर्ता युवती को मार दी गोली

मध्य प्रदेश में जमानत पर छूट कर आए शख्स ने शिकायतकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी। 24 साल का यह युवक यौन उत्पीड़न के केस में आऱोपी था। घटना सागर जिले की है। आरोपी युवक का नाम रोहित राजपूत बताया जा रहा है। रोहित राजपूत ने 21 साल की युवती […]

You May Like