कुमाऊं में नमो नमो: 42 मिनट के भाषण से कई संदेश दे गए पीएम मोदी, युवा शक्ति पर फोकस

News Khabar Express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव से पहले पिथौरागढ़ में जनसभा कर एक साथ कई वर्गों को साधा हैं। सैन्य बहुल इलाके को ध्यान में रखकर सेना के जवानों का मनोबल बढ़ाया, तो वहीं शिवभक्ति में लीन होकर सनातन संस्कृति को महत्व दिया। खिलाड़ियों और महिला आरक्षण के जिक्र से युवा भारत और मातृृशक्ति से जुड़ाव दिखाया।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश की महिलाओं को आगे ले जाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। पिछले कई वर्षों से लंबित 33 प्रतिशत महिला आरक्षण को पास कर महिलाओं को मुख्यधारा से जोड़ने का प्रयास किया गया है। उन्होंने लाल किले की प्राचीर से महिला स्वयं सहायता समूहों को ड्रोन देने की घोषणा की, जो उत्तराखंड को ऊंचाई पर ले जाने का काम करेगा। पीएम ने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने एशियाई खेलों में इतिहास के कई सारे रिकाॅर्ड तोड़े हैं। पहली बार खिलाड़ियों ने 100 से अधिक मेडल जीतने का रिकाॅर्ड बनाया है। मोदी ने कहा कि एशियन गेम्स में उत्तराखंड के आठ बेटे-बेटियां अपना दम दिखाने गए थे। हमारे लक्ष्य सेन और वंदना कटारिया की टीम ने देश को मेडल जिताया। खेलों में उत्तराखंड के बच्चों ने कमाल किया है। मोदी ने मेडल लाने वाले खिलाड़ियों के सम्मान में जनसभा में उपस्थित लोगों से खड़े होकर माेबाइल की फ्लैश लाइट जलाने का आह्वान किया।

इस पर लोगों ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई। मोदी ने कहा कि हल्द्वानी और रुद्रपुर में खेल मैदान बनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन का नाम दो बार लिया। पीएम ने कहा कि लक्ष्य सेन जब भी खेल में अच्छा प्रदर्शन करता है, लक्ष्य का परिवार मेरे लिए बाल मिठाई लेकर आता है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि 13.5 करोड़ लोगों को सरकार ने गरीबी से उबारा है। इसे देखकर आज दुनिया अचरज कर रही है। ये सब मोदी ने नहीं आपने किया है इसका श्रेय आपको ही जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि सीमांत जिला बहुत सुंदर है। देश-विदेश से लोग आदि कैलाश, पार्वती कुंड और ओम पर्वत को सर्च करने लगे होंगे। मेरा दावा है कि यहां भी पर्यटन के सारे रिकाॅर्ड टूटेंगे। मोदी आदि कैलाश के चक्कर लगाकर आया है। अब देश-विदेश के लोग आदि कैलाश के चक्कर लगाने के लिए आएंगे।

प्रधानमंत्री मोदी का कहा कि जी-20 की सफल मेजबानी से विदेशों में भारत का डंका बजा है। 30 साल बाद जनता ने जो मुझे अपार प्यार और आशीर्वाद दिया, हमने मजबूत और स्थिर सरकार बनाकर देश को आगे ले जाने का कार्य किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत आज तेजी से आगे बढ़ रहा है। भारत का चंद्रयान-3 वहां पहुंचा है जहां दुनिया का कोई देश नहीं पहुंच पाया। चंद्रयान जिस स्थान पर गया है उस स्थान का नाम शिव शक्ति दिया गया है।

जागेश्वर में जागनाथ के दर्शन के बाद मोदी ने पुजारियों से कहा कि बाबा के आशीर्वाद से 2024 के चुनाव में विजयी होकर फिर से उनके दर्शन करने आऊंगा। उन्होंने एक तरह से संदेश दिया कि चुनाव में जीत के लिए वह किस प्रकार आशान्वित हैं।

Next Post

मानसखंड के मुरीद हुए पीएम मोदी, कुमाऊं को लेकर किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार (12 अक्तूबर) को उत्तराखंड की यात्रा की। इस दौरान पीएम मोदी आदि कैलाश, पार्वती कुंड और जागेश्वर मंदिर गए और पूजा-अर्चना की। आज शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर उत्तराखंड की सराहना की। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने दो धर्म स्थलों […]

You May Like