बदरीनाथ:उद्योगपति मुकेश अंबानी पहुंचे बदरीनाथ धाम, मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये किए दान

News Khabar Express

उद्योगपति मुकेश अंबानी बदरीनाथ धाम पहुंचे। यहां मंदिर पुजारी द्वारा उन्हें विशेष पूजा अर्चना कराई गई। अंबानी ने मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये दान किए।

इन दिनों बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में वीआईपी लोगों को लगातार आवागमन बना हुआ है। बुधवार को पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुरेश रैना बदरीनाथ धाम पहुंचे थे। उन्होंने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पूजा-अर्चना में भाग लिया। इस दौरान बदरीनाथ धाम के प्रभारी अधिकारी अनिल ध्यानी ने उनका स्वागत किया। इसके बाद वह रावल से आशीर्वाद लेने पहुंचे। इस दौरान उन्हें वहां देख धाम में दर्शन करने पहुंचे यात्रियों की भीड़ लग गई।
Next Post

पिथौरागढ़ के पवित्र पार्वती कुंड में दर्शन और पूजन से अभिभूत हूं- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को उत्तराखंड का दौरा किया। सबसे पहले वे आदि कैलाश और पार्वती कुंड का दर्शन करने पहुंचे। पार्वती कुंड से ही उन्होंने आदि कैलाश के दर्शन किए और ध्यान लगाया। इसके बाद पूजा-पाठ किया। पीएम मोदी ने दौरे की तस्वीरें अपने तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म […]

You May Like