महादेव बेटिंग ऐप केस में अब कपिल शर्मा और हुमा कुरैशी से होगी पूछताछ, ईडी ने भेजा समन

News Khabar Express

महादेव बेटिंग ऐप केस में बॉलीवुड अभिनेता रणबीर कपूर के बाद अब तीन और नाम ईडी के रडार में आ गए हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री हुमा कुरैशी और हीना खान को समन जारी किया है. सभी को पेश होकर अपना बयान दर्ज कराने के लिए कहा गया हैपूरा मामला छत्तीसगढ़ के ‘महादेव’ सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है. इसे लेकर मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की जांच ईडी के पास है. पेश मामले में ईडी ने अभिनेता रणबीर कपूर को समन जारी कर शुक्रवार को पूछताछ के लिए उपस्थित होने के लिए कहा है.जांच के दौरान अब इस केस में कॉमेडियन कपिल शर्मा, अभिनेत्री हुमा कुरैशी और हीना खान की कथित संलिप्तता सामने आई है. यही वजह है कि तीनों को प्रवर्तन निदेशालय ने पेश होकर अपना पक्ष रखने के लिए कहा है. अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि तीनों को किस तारीख को पेश होने के लिए कहा गया है.

कंपनी के प्रवर्तक सौरभ चंद्राकर की यूएई में शादी हुई थी, जिसमें सेलिब्रिटीज ने परफॉर्म किया था. परफॉर्म करने के लिए इन सेलिब्रिटी ने अपनी फीस कैश में ली थी. ईडी इसी के कनेक्शन की जांच कर रही है. क्या हवाला के जरिए इस पैसे को यूएई से भारत लाया गया था. इस बारे में ईडी की जांच जारी है.

 

Next Post

उत्तराखंड:आज से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज से तीन दिवसीय दौरे पर उत्तराखंड पहुंचे हैं। आज वह यहीं रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार को वह मध्य क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल होंगे। बैठक में शामिल होने के बाद शाम को ही योगी केदारनाथ धाम जाएंगे। वहीं आठ अक्तूबर को बदरीनाथ धाम के […]

You May Like