सीबीआई की टीम ने देहरादून रेलवे स्टेशन पर की जांच, दर्ज होगा मुकदमा

News Khabar Express

दून रेलवे स्टेशन पर सीबीआई ने एक मामले की जांच शुरू की है। मामला एक गोदाम से सामान गायब होने का बताया जा रहा है। पिछले दिनों गई सीबीआई की टीम ने वहां पर रिकॉर्ड आदि चेक किए हैं। बताया जा रहा है कि यदि इसमें कुछ गड़बड़ी मिली तो जल्द ही मुकदमा भी दर्ज किया जा सकता है। इस मामले में सीबीआई ने प्रिमिलरी इन्क्वायरी (पीई) दर्ज की है।

सूत्रों के अनुसार रेलवे स्टेशन पर इस मामले की पिछले दिनों सीबीआई को शिकायत की गई थी। गोदाम से जो सामान गायब है उसके संबंध में आरपीएफ थाने में भी मुकदमा दर्ज किया जा चुका है। हालांकि, सवाल उठा था कि चोरी हुए माल की जो मात्रा मुकदमे में दर्शायी गई थी माल उससे कहीं ज्यादा गायब हुआ था। इस संबंध में सीबीआई ने करीब दो माह पहले भी कुछ जांच पड़ताल रेलवे स्टेशन पर की थी। इसी में कुछ गड़बड़ी पाए जाने पर उच्चाधिकारियों के निर्देश पर पीई दर्ज की गई है। इस क्रम में सीबीआई ने अब दोबारा से पड़ताल शुरू कर दी है।

Next Post

रामपुर तिराहा गोलीकांड: सीएम धामी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कहा- आंदोलनकारियों को देंगे एक समान पेंशन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की कि प्रदेश सरकार राज्य आंदोलनकारियों को एक समान पेंशन देने के लिए कार्य योजना तैयार कर रही है। मुख्यमंत्री मुजफ्फरनगर में रामपुर तिराहा स्थित शहीद स्थल पर आयोजित सभा में बोल रहे थे उन्होंने शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर शहीद राज्य आंदोलनकारियों […]

You May Like