मसूरी अधिकांश होटलों में पर्यटकों ने कराई एडवांस बुकिंग,

News Khabar Express

पहाड़ों की रानी मसूरी इस वीकेंड बड़ी संख्या में सैलानियों के पहुंचने की उम्मीद है। अधिकांश होटलों में पर्यटकों ने एडवांस बुकिंग कराई है। कैंपटी और धनोल्टी में भी वीकेंड पर पर्यटकों की संख्या बढ़ने की संभावना है।

शहर में शुक्रवार को करीब 50 फीसदी होटल पर्यटकों से पैक रहे। मसूरी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने बताया कि शनिवार और रविवार के लिए बड़ी संख्या में बुकिंग आ रही है। इससे वीकेंड पर शहर के होटल करीब 80 फीसदी पैक रहने की उम्मीद है। सबसे अधिक बुकिंग एनसीआर, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, यूपी के कई शहरों के पर्यटकों की है।

कोतवाल शंकर सिंह बिष्ट ने बताया कि वीकेंड पर ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए पूरी तैयारी है। शहर के लिए अतिरिक्त पुलिस फोर्स की डिमांड भेजी गई है। जरूरत पड़ने पर गज्जी बैंड से हाथी पांव मार्ग, मलिंगार चौक से रूट डायवर्ट किए जाएंगे।

Next Post

उत्तराखंड: जीएसटी में पंजीकृत व्यापारियों का होगा 10 लाख का दुर्घटना बीमा

प्रदेश सरकार ने माल एवं सेवाकर (जीएसटी) में पंजीकृत व्यापारियों को 10 लाख का दुर्घटना बीमा की सुविधा दी है। राज्य कर विभाग ने बीमा कंपनी के चयन के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश के दो लाख व्यापारियों को इसका लाभ मिलेगा जीएसटी से पहले प्रदेश में […]

You May Like