मुख्य सचिव डॉ. एसएस संधु ने दून लाइब्रेरी की ई-लाइब्रेरी को विकसित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आईआईटी रुड़की के पुस्तकालय तंत्र को अपनाने के लिए एमओयू करने के लिए कहा ताकि, इसे और अधिक उन्नत बनाया जा सके। डॉ. संधू दून लाइब्रेरी एंड रिसर्च सेंटर की सामान्य निकाय की द्वितीय बैठक में बोल रहे थे
लाइब्रेरी के संबंध में डॉ. संधू ने कहा कि वर्तमान समय में यह पढ़ने का सबसे आसान और उन्नत तरीका है। लिहाजा, दून में इसके मैकेनिज्म को विकसित करने की जरूरत है। देश के आईआईटी रैंकिंग को लगातार सुधारने के लिए खुद को अपडेट करते रहते हैं। ऐसे में उनका जो लाइब्रेरी तंत्र है उसका अध्ययन किया जाना चाहिए। इसे अपनाने के लिए आईआईटी रुड़की या अन्य के साथ एमओयू करने पर भी उन्होंने जोर दिया।
डॉ. संधू ने कहा कि यदि ऐसा होता है तो दून पुस्तकालय और शोध केंद्र अपडेट होंगे। उन्होंने नेशनल डिजिटल लाइब्रेरी को भी शामिल करने के लिए कहा। बैठक में पूर्व मुख्य सचिव एनएस नपलच्याल, सुभाष कुमार, एन रविशंकर, अपर मुख्य सचिव आनंद वर्द्धन व सचिव रविनाथ रमन उपस्थित रहे।