ऋषिकेश: तिलक रोड पर मोबाइल की दुकान में लगी आग, अंदर काम कर रहे दो लोगों ने भागकर बचाई जान

News Khabar Express

ऋषिकेश में तिलक रोड पर मोबाइल की दुकान में अचानक आग लग गई। बताया जा रहा है कि आग लगने के दौरान दुकान के अंदर दो लोग काम कर रहे थे। उन्होंने भागकर अपनी जान बचाई। वहीं, फायर ब्रिगेड की टीम ने भी काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

घटना रात करीब साढ़े 11 बजे की है। मोबाइल की दुकान के अंदर दो लोग कम कर रहे थे, इसी दौरान शॉर्ट सर्किट से अचानक आग लग गई। आग लगती देख दोनों वहां से बाहर भागे। उनके निकलते ही आग ने विकराल रूप ले लिया और दुकान से ऊंची-ऊंची लपटें उठने लगी।

Next Post

निवेशक सम्मेलन के लिए सीएम धामी पहुंचे लंदन, उत्तराखंडियों ने किया भव्य स्वागत

वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए लंदन में पहला अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोड शो मंगलवार को होगा। इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उच्च अधिकारियों के साथ लंदन पहुंच गए हैं। प्रदेश सरकार राज्य में पर्यटन, खाद्य प्रसंस्करण और शिक्षा क्षेत्र में निवेश करने के लिए निवेशकों को प्रोत्साहित करेगी। इस […]

You May Like