उत्तराखंड बद्रीनाथ धाम में बामन द्वादशी पर्व ,माणा में माता मूर्ति उत्सव

News Khabar Express

बामन द्वादशी पर्व पर 26 सितंबर को देश के प्रथम गांव माणा में माता मूर्ति उत्सव होगा। इस दिन भगवान बदरीनाथ दिनभर माता मूर्ति के सानिध्य में रहेंगे, जिससे 26 सितंबर को बदरीनाथ मंदिर दिनभर बंद रहेगा। दोपहर का भोग भी माता मूर्ति मंदिर में लगाया जाएगा।बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ के मुताबिक, 25 सितंबर को बदरीकाश्रम क्षेत्र के क्षेत्रपाल घंटाकर्ण महाराज भगवान बदरीनाथ को माता मूर्ति मंदिर में आने का न्योता देंगे। 26 को बदरीनाथ धाम में अभिषेक पूजा और बाल भोग के बाद सुबह 10 बजे बदरीश पंचायत (बदरीनाथ गर्भगृह) से उद्धवजी की उत्सव डोली रावल (मुख्य पुजारी) ईश्वर प्रसाद नंबूदरी, धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल संग माता मूर्ति मंदिर के लिए रवाना होगी।पूर्वाह्न 11 बजे उद्धव की डोली माता मूर्ति मंदिर पहुंचेगी। यहां माता मूर्ति और उद्धव की कई पूजाएं होंगी। बदरीनाथ का दोपहर का भोग भी माता मूर्ति मंदिर में लगेगा। अपराह्न तीन बजे अपनी माता मूर्ति से विदा लेकर उद्धव की उत्सव डोली बदरीनाथ धाम में विराजमान हो जाएगी। इस दौरान दिनभर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद रहेंगे। शाम को बामणी गांव से कुबेर के अवतारी पुरुष भी धाम में पहुंचकर पूजा-अर्चना करेंगे

Next Post

बागेश्वर सीट से नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली

बागेश्वर सीट से नवनिर्वाचित विधायक पार्वती दास ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शनिवार को विधानसभा स्थित कार्यालय विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने विधायक को शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल भी मौजूद थे।बागेश्वर विधानसभा […]

You May Like