एम्स ऋषिकेश के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे सीएम धामी कहा-समस्याओं से घबराएं नहीं

News Khabar Express

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को एम्स ऋषिकेश के वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सांस्कृतिक एवं खेल महोत्सव ‘पाइरेक्सिया 2023’ में भाग लिया। उन्होंने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान ने आपको लोगों की सेवा करने के लिए मार्ग दिखाया है। अपने आगे आने वाली समस्याओं से घबराएं नहीं, बल्कि इस तरह सोचें कि भगवान ने आपको इसे हल करने के लिए चुना है। उन्होंने कहा कि जी-20 के आयोजन हमारे देश के कोने-कोने में हुए हैं। इससे पूरी दुनिया ने हमारे देश की काबीलियत, विशिष्टता और संस्कृति को देखा है।

उन्होंने छात्र-छात्राओं को सुझाव दिया कि पायरेक्सिया से हम एक नई शुरुआत कर सकते हैं। छात्र एक स्पेशल गेस्ट के रूप में किसी गरीब बस्ती में जाएं और वहां के बच्चों को पढ़ाएं। आपको देखकर बच्चों में प्रेरणा का भाव आएगा और वह भी आप जैसे बनने का लक्ष्य रखेंगे।

Next Post

अब ट्रेनों में VIP कोटा लगाना नहीं होगा आसान, धांधली रोकने के लिए रेलवे ने उठाया ये कदम

देश में गणेश चतुर्थी से त्योहारों के मौसम की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ बढ़ने वाली है। ट्रेनों में सफर करने वाले लोगों को कंफर्म टिकट मिल सके, इसके लिए रेलवे अब कई अहम कदम उठाने जा रहा है। ट्रेन के वेटिंग टिकट […]

You May Like