विरमानी के राजपुर रोड वाले ऑफिस में एसआईटी ने मारा छापा, दर्जनों दस्तावेज कब्जे में लिए

News Khabar Express

पुलिस कस्टडी रिमांड में सोमवार को एसआईटी ने अधिवक्ता कमल विरमानी के राजपुर रोड वाले ऑफिस में छापा मारा। यहां से एसआईटी ने दर्जनों दस्तावेज कब्जे में लिए हैं। इससे पहले विरमानी के चेंबर से दस्तावेज और कंप्यूटर का सीपीयू कब्जे में लिया जा चुका है। इस केस के संबंध में एसआईटी ने दूसरे दिन भी लंबी पूछताछ की। बताया जा रहा है कि पुलिस को बड़ी लीड मिली है, जल्द कुछ और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

विरमानी के कचहरी स्थित चेंबर में छानबीन की गई थी। यहां से दस्तावेज और सीपीयू को कब्जे में लिया गया था। इसी क्रम में सोमवार को एसआईटी दोनों को लेकर राजपुर रोड स्थित विरमानी के ऑफिस में पहुंची थी।

यहां भी दोनों से पूछताछ की गई। कई दस्तावेज के बारे में उनसे जानकारी ली गई। इसके बाद पुलिस ने दस्तावेज की कई फाइल यहां से अपने कब्जे में ली हैं। बताया जा रहा है कि इनमें कई दस्तावेज इस केस से संबंधित हो सकते हैं।

Next Post

उत्तराखंड श्रीनगर में गुलदार की दहशत दिनदहाड़े बच्चे को बनाया निशाना

उत्तराखंड में श्रीनगर में गुलदार की दहशत बनी हुई है।  विकासखंड खिर्सू के ढिकाल गांव में दिनदहाड़े गुलदार ने दादी की गोद से छीन कर चार वर्ष की बच्ची को निवाला बना लिया। घटना के बाद गांव में कोहराम मचा हुआ है। बच्ची के माता-पिता और दादा घरेलू सामान की […]

You May Like