उत्तराखंड – छह माह में रोजगार सृजन में 28 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज

News Khabar Express

पिछले वर्ष के मुकाबले इस साल उत्तराखंड ने छह माह में रोजगार सृजन में 28 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज की है। इन आंकड़ों के साथ उत्तराखंड देश में दूसरे नंबर पर आ गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस उपलब्धि पर युवा शक्ति को बधाई दी

सीएम धामी ने बताया कि हाल में जारी फॉर्मल रोजगार सृजन के आंकड़ों में उत्तराखंड की ग्रोथ दर वर्ष 2022 के मुकाबले 2023 में जनवरी से जून के बीच 28.6 प्रतिशत दर्ज की गई है। 33 प्रतिशत ग्रोथ के साथ असम पहले, उत्तराखंड दूसरे, बिहार तीसरे, झारखंड चौथे और हिमाचल पांचवें नंबर पर है।

इस उपलब्धि पर सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देवभूमि उत्तराखंड रोजगार सृजन के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हम सभी प्रधानमंत्री के कथन के अनुसार 21वीं सदी के तीसरे दशक को उत्तराखंड का दशक बनाने के लिए कार्यरत हैं।

Next Post

उत्तराखंड रक्षाबंधन पर 42000 बहनों ने किया उत्तराखंड रोडवेज मेंमुफ्त सफर

रक्षाबंधन पर प्रदेश की 42 हजार से अधिक बहनों ने उत्तराखंड रोडवेज की बसों में मुफ्त सफर किया। त्योहार के मौके पर 30 अगस्त दोपहर 12 बजे से 31 अगस्त रात्रि 12 बजे तक परिवहन निगम की बसों में महिलाओं और युवतियों फ्री सफर कराने के सीएम पुष्कर सिंह धामी […]

You May Like