कोटद्वार सड़क पर आ धमका हाथियों का झुंड, एक घंटे लगाया जाम

News Khabar Express

कोटद्वार के पुलिंडा रोड पर हाथियों का झुंड आ धमका। करीब एक घंटे तक हाथियों ने जाम लगाए रखा। आखिर में वन विभाग ने पटाखे छोड़कर और हवाई फायर कर किसी तरह हाथियों को जंगल की ओर खदेड़ा

रेंजर अजय कुमार ध्यानी ने बताया कि हाथियों के झुंड सड़क पर आने से जाम लगने की सूचना मिली थी, जिसके बाद टीम को मौके पर भेजा गया। पटाखे छोड़कर और हवाई फायर कर हाथियों को जंगल की ओर भेजा गया। किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है। हाथियों के सड़क पर आ धमकने की ये कोई पहली घटना नहीं है। अक्सर हाथियों के झुंड जंगल से सड़क पर आ जाते हैं। जिस कारण यहां कई बार ट्रैफिक रुक जाता है।

 

Next Post

चमोली में फटा बादल, दरके पहाड़, थराली में सैकड़ों साल पुराना शिव मंदिर डूबा

चमोली जिले के थराली में रात से शुरू हुई भारी बारिश के बीच सोल घाटी के ऊपरी क्षेत्रों में चमक और तेज गर्जना के साथ भारी बारिश हुई। ब्रह्मताल सुपताल और भेकल ताल क्षेत्र में बादल फटने से पहाड़ के पहाड़ बहकर प्राणमति नदी में आ गए। जिससे नदी विकराल […]

You May Like