सौंग नदी के पास पिकनिक मनाने पहुंचे तीन युवक नदी में फंसे

News Khabar Express

सौंग नदी के पास पिकनिक मनाने पहुंचे तीन युवक नदी में ज्यादा पानी आने के कारण फंस गए। पुलिस ने तीनों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया। पुलिस के मुताबिक बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया था।रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया, बारिश को देखते हुए पुलिस गश्त पर थी। सोडा सरौली पुल पर टीम पहुंची तो वहां कुछ युवक पुल पर खड़े मिले। पूछताछ में पता चला कि तीन लोग नदी के बीच फंस गए हैं। तीनों मोबाइल की रोशनी दिखाकर मदद मांग रहे थे।

इसके बाद पुलिस टीम ने 1.5 किमी पैदल चलकर नदी के किनारे पहुंली और फिर तीनों को सकुशल बाहर निकाला। युवकों की पहचान मनोज कुमार निवासी पौड़ी गढ़वाल, आयुष बेडवाल निवासी नकरौंदा व राजन रावत निवासी घनसाली के रूप में हुई है।

Next Post

उत्तराखंड रुद्रपुर पौधारोपण कर रही महिलाओं पर गुलदार ने कर दिया हमला

बसुकेदार उप तहसील के डांगी-सिनघाटा गांव में पौधारोपण कर रही महिलाओं पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस घटना में 40 वर्षीय महिला संपदा देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें परिजनों द्वारा सीएचसी अगस्त्यमुनि में भर्ती किया गया है। गुलदार के हमले के बाद से क्षेत्रीय जनता में […]

You May Like