सौंग नदी के पास पिकनिक मनाने पहुंचे तीन युवक नदी में ज्यादा पानी आने के कारण फंस गए। पुलिस ने तीनों को रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया। पुलिस के मुताबिक बारिश के कारण नदी का जलस्तर बढ़ गया था।रायपुर थाना प्रभारी कुंदन राम ने बताया, बारिश को देखते हुए पुलिस गश्त पर थी। सोडा सरौली पुल पर टीम पहुंची तो वहां कुछ युवक पुल पर खड़े मिले। पूछताछ में पता चला कि तीन लोग नदी के बीच फंस गए हैं। तीनों मोबाइल की रोशनी दिखाकर मदद मांग रहे थे।
इसके बाद पुलिस टीम ने 1.5 किमी पैदल चलकर नदी के किनारे पहुंली और फिर तीनों को सकुशल बाहर निकाला। युवकों की पहचान मनोज कुमार निवासी पौड़ी गढ़वाल, आयुष बेडवाल निवासी नकरौंदा व राजन रावत निवासी घनसाली के रूप में हुई है।