उत्तराखंड में पिथौरागढ़ के धारचूला में एलागाड़ जुम्मा गांव को जोड़ने वाली पीएमजीएसवाई की सड़क पर मंगलवार दोपहर भूस्खलन हो गया। पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर आने से ऐसा लगा मानों पूरा पहाड़ ही सड़क पर आ गिरा हो। इसके चलते रुदिला के पास सड़क बंद हो गई है। गनीमत रही कि इस दौरान इस जगह पर कोई आवाजाही नहीं हो रही थी। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान सड़क से कुछ दूरी पर खड़े लोगों ने भूस्खलन का वीडियो भी बनाया।