लैंसडौन पहुंचे निर्माता, निर्देशक और अभिनेता अनुपम खेर,लिया फिल्म का मुहूर्त शॉट

News Khabar Express

लैंसडौन पहुंचे निर्माता, निर्देशक और अभिनेता अनुपम खेर ने मंगलवार को गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट केंद्र के दुर्गा मंदिर में माता का आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके बाद उन्होंने गढ़वाल राइफल्स रेजीमेंट केंद्र में ही अपनी फिल्म का मुहूर्त शॉट लिया।अभिनेता अनुपम खेर की एक झलक पाने के लिए मंगलवार को लोग सुबह से ही गढ़वाल मंडल विकास निगम अतिथि गृह के पास और टिप इन टॉप के पास एकत्र हो गए। बताया जा रहा है कि दोपहर में टिप इन टॉप के पास पहले फिल्म का मुहूर्त शॉट लेने की योजना बनाई गई थी लेकिन वहां लोगों की भीड़ होने के कारण कार्यक्रम स्थगित करना पड़ा। सुबह करीब 9:30 बजे अनुपम खेर अतिथि गृह से निकलकर सेना के जवानों के साथ गढ़वाल राइफल्स के दुर्गा देवी मंदिर पहुंचे।

वहां उन्होंने सबसे पहले माता का पूजन किया और इसके बाद फिल्म का मुहूर्त शॉट लिया। सूत्रों के अनुसार गढ़वाल राइफल्स के जवानों की वीरता पर आधारित फिल्म के सिलसिले में अनुपम खेर लैंसडौन आए हैं। उन्होंने यहां के कुछ दृश्यों को अपने कैमरे में कैद किया। शॉट पूरा होने के बाद अनुपम खेर ने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
Next Post

हरिद्वार नगर निगम में बवाल,सफाई कर्मियों और सुरक्षा कर्मी में झड़प

लंबित वेतन के भुगतान और काम पर वापस रखने की मांग को लेकर मंगलवार को हरिद्वार नगर निगम में बवाल हो गया। नगर आयुक्त से वार्ता के लिए पहुंचे सफाई कर्मियों और पार्षद प्रतिनिधि कन्हैया खेवड़िया के साथ सुरक्षाकर्मी ने धक्का-मुक्की कर दी। इससे गुस्साए सफाई कर्मियों ने नगर आयुक्त […]

You May Like