देहरादून सेंट्रल मॉल के सामनेमहिला का शव मिलने से मचा हड़कंप

News Khabar Express

हाथीबड़कला क्षेत्र में महिला की हत्या कर दी गई। सेंटीरियो मॉल के सामने सड़क पर महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया। महिला के सिर और पैर में गहरी चोट के निशान है। पुलिस ने शक के आधार पर सामने के सुलभ शौचालय के कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है। महिला के साथ दुष्कर्म की भी आशंका है।

पुलिस ने बॉडी मोर्चरी में रखवाई। बताया जा रहा है कि महिला क्षेत्र में ही घूमती रहती थी। रात में किसी समय एक व्यक्ति से झगड़ा हुआ और उसने भारी चीज से वारकर हत्या कर दी। एसएचओ डालनवाला राजेश शाह ने बताया कि शाम तक घटना का खुलासा किया जा सकता है

 

Next Post

लैंसडौन की आबोहवा से प्रभावित अभिनेता पहुंचे कोटद्वार

अभिनेता अनुपम खेर लैंसडौन की खूबरसूरत वादियों का दीदार करने पहुंचे। उनके यहां पहुंचते ही सेल्फी लेने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन अभिनेता ने भी किसी को निराश नहीं किया। उन्हें सभी के साथ खूब तस्वीरें खिंचवाई। अभिनेता के इस व्यवहार ने उनके फैंस को बेहद खुश किया। लैंसडौन […]

You May Like