प्रदेश में असुरक्षित पाए गए 75 पुलों की मरम्मत का काम शुरू हो गया है। इस संबंध में लोनिवि की ओर से संबंधित रिपोर्ट शासन को सौंपी गई है। जिसमें जिलावार पुलों की स्थिति का ब्याेरा प्रस्तुत किया गया है। 75 में अभी तक 10 पुलों पर काम शुरू हो गया है, जबकि कुछ के एस्टिमेट शासन स्तर पर तो कुछ के विभाग स्तर पर लंबित हैं।
सचिव लोनिवि पंकज पांडेय ने पुलों की मरम्मत से संबंधित सभी औपचारिकताएं शीघ्र पूरी किए जाने के निर्देश दिए हैं। बीते वर्ष मानसून में रानीपोखरी में स्थित जाखन नदी पर बने पुल के ध्वस्त होने के बाद प्रदेशभर में पुलों की सेफ्टी ऑडिट के निर्देश शासन स्तर पर दिए गए थे। इसके बाद लोनिवि की ओर से ऐसे 75 पुलों की सूची तैयार की गई थी। बीते दिनों कोटद्वार में मालन नदी पर बने पुल के टूट जाने के बाद शासन ने बीते वर्ष हुए सेफ्टी ऑडिट की रिपोर्ट तलब की
पुलों की मरम्मत के शासन या विभाग स्तर पर जो प्रस्ताव लंबित हैं, उन्हें शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। यह कार्रवाई एक माह के भीतर पूरी कर ली जाएगी। इसके अलावा जो पुल पूरी तरह से जर्जर हैं, उन्हें बंद करने के निर्देश दिए गए