मां से मिलने आ रहा युवक शांति नगर के नाले के तेज बहाव में बह गया। पुलिया पर उसका पैर रपटने के कारण यह हादसा हुआ। पुलिस और एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश कर रही है। देर रात तक उसकी तलाश जारी थी।
एसओ रायपुर कुंदन राम ने बताया कि डीएस कॉलोनी का रहने वाला रोहित गोयल उर्फ बंटी पुत्र सुंदर लाल गोयल मोहब्बेवाला स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में काम करता है। वह मंगलवार शाम करीब साढ़े तीन बजे अपनी मां से मिलने के लिए डीएस कॉलोनी आ रहा था। इस दौरान शांति नगर स्थित नाले में पानी का बहाव बहुत तेज था और पानी पुलिया के ऊपर से बह रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिया पार करते वक्त अचानक उसका पैर फिसल गया।इससे वह नाले में गिर गया और पानी में बह गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम रोहित की तलाश में जुट गई। पुलिस के मुताबिक मंगलवार शाम तक करीब एक किलोमीटर के दायरे में तलाश की गई, लेकिन रोहित का कहीं पता नहीं चला। रोहित के दो बच्चे हैं। एसओ ने बताया कि पुलिस और एसडीआरएफ का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैU