देहरादून समेत सात जिलों में बारिश होने की आशंका

News Khabar Express

उत्तराखंड में आज भी मौसम बिगड़ा रहेगा। देहरादून समेत सात जिलों में आज कहीं-कहीं भारी बारिश होने के आसार हैं। मौसम विभाग ने देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर के लिए भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इन सात जिलों में बिजली चमकने और तेज गर्जन के साथ कई दौर की बौछार वाली बारिश होने की आशंका है। जबकि अन्य जिलों में तेज गर्जन और बिजली चमकने के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

22 जुलाई को उत्तरकाशी, देहरादून और हरिद्वार के लिए मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज और अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Next Post

देहरादून शहर में स्पा सेंटरों और हुक्का बारों में पुलिस ने मारा छक्का

वसंत विहार पुलिस ने बृहस्पतिवार को थानाक्षेत्र के अंतर्गत संचालित हो रहे स्पा सेंटरों और हुक्का बारों में छापा मारा। इस दौरान स्पा सेंटरों में अनियमितताओं मिलने पर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई कर जुर्माना वसूला गया। पुलिस ने सभी को एक सप्ताह के भीतर व्यवस्थाएं सुधारने निर्देश दिए हैं। कार्रवाई […]

You May Like