देहरादून में अब आएगा अफगानी टमाटर,टमाटर के दामों पर कंट्रोल करने के लिए एक नया प्लान हो रहा तैयार

News Khabar Express

देहरादून मंडी समिति अब अफगानिस्तान से टमाटर लाने पर विचार कर रही है। इस वक्त देश के कई राज्यों में तो टमाटर दो सौ रुपये किलो तक बिक रहा है। अब देहरादून मंडी समिति अफगानिस्तान से टमाटर खरीदने की तैयारी कर रही है। टमाटर के दामों से आम लोगों को राहत देने के लिए ये अच्छा कदम हो सकता है। खबर है कि इसके लिए समिति ने कर्नाटक के एक व्यवसायी से संपर्क किया है। बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान से 60 रुपये प्रतिकिलो के हिसाब से टमाटर खरीदा जाएगा। इसके लिए केंद्र सरकार से अनुमति लेना भी जरूरी है। टमाटर की बढ़ती कीमतों को देखते हुए कंज्यूमर अफेयर मिनिस्ट्री सतर्क हो गई है।

देश के कई राज्यों में तो टमाटर दो सौ से तीन सौ रुपये किलो तक बिक रहा है। आपको याद होगा कि देहरादून में भी कुछ समय पहले टमाटर का दाम दो रुपये प्रति किलो तक चला गया था। इस बीच देहरादून जिला प्रशासन ने लोगों को राहत देने की कोशिश की। इसके बाद टमाटर के दाम 80 से 110 रुपये प्रति किलो फिक्स किए गए। इस बीच लगातार बारिश होने के कारण टमाटर के दामों को थामने की संभावना कम दिख रही है। ऐसे में मंडी समिति अफगानिस्तान से टमाटर खरीदने पर विचार कर कर रही है। खबर है कि कर्नाटक के एक व्यवसायी से बात भी चल रही है। जो 60 रुपये प्रति किलो के हिसाब से अफगानिस्तान से टमाटर दिलाने की बात कह रहा है।

 

Next Post

चमोली मैं करंट लगने से दर्दनाक हादसा, कई लोगों की हुई मौत

उत्तराखंड के चमोली में बुधवार को करंट लगने से हुए दर्दनाक हादसे ने हर किसी को झकझोर दिया। बुधवार को नमामि गंगे प्रोजेक्ट की साइट पर काम चल रहा है। जिस समय हादसा हुआ, उस वक्त साइट पर 24 लोग मौजूद थे, झुलसे से करीब 16 लोगों की मौत  हो गई। चमोली […]

You May Like