हरिद्वार सोमती अमावस पर उमड़ी भीड़ गंगा घाटों पर पानी घुटनों तक

News Khabar Express

सोमवती अमावस्या पर आज बड़ी संख्या में श्रद्धालु स्नान-दान के लिए धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे। इस दौरान गंगा घाटों में पानी कम होने से श्रद्धालुओं को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं, सिल्ट आने के कारण गंगनहर बंद कर दी गई। हरकी पैड़ी पर श्रद्धालुओं को केवल घुटनों तक ही पानी मिला।

वहीं कल से पुरुषोत्तम मास की शुरुआत हो जाएगी। एक माह में कोई भी तीज या त्योहार नहीं पड़ेगा। पुरुषोत्तम मास जिसे अधिक मास भी कहते हैं, इसके चलते हिंदू पंचांग में 13 महीनों की गणना होती है। पुरुषोत्तम मास प्रत्येक तीसरे वर्ष आता है, अर्थात, अगला पुरुषोत्तम मास 2026 में पड़ेगा।

 

Next Post

उत्तराखंड में आज भी पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी है। जिसके चलते नदियां भी उफान पर हैं। श्रीनगर गढ़वाल के सीनियर मैनेजर शाहिद शेख ने बताया कि भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण श्रीनगर डैम में करीब तीन हजार क्यूसेक अतिरिक्त […]

You May Like