उत्तराखंड राजधानी में आज होगा स्वस्थ मंत्रियों का चिंतन शिविर

News Khabar Express

राजधानी में आज से सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों का चिंतन शिविर शुरू होगा। दो दिन तक चलने वाले इस शिविर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया के साथ कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री शामिल होंगे। स्वास्थ्य के क्षेत्र की चुनौतियों का समाधान के लिए सभी मिलकर एक रोडमैप तैयार करेंगे। चिंतन शिविर में भाग लेने के लिए कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री देहरादून पहुंच चुके हैं।स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के मुताबिक, चिंतन शिविर के दौरान सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ ही दो राज्यों के मुख्यमंत्री और दो राज्यों के उपमुख्यमंत्रियों के पहुंचने की उम्मीद है। चिंतन शिविर के दौरान स्वास्थ्य संबंधी पार्लियामेंट्री कमेटी की भी बैठक होगी।

इसके अलावा दो दिनों में आठ सत्र आयोजित होंगे जिसमें स्वास्थ्य से जुड़े 12 विषयों पर चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि चिंतन शिविर की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस शिविर के दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारियों के साथ ही एनएचएम के एमडी, सभी राज्यों के स्वास्थ्य सचिव और एनएचएम के एमडी भी शिरकत करेंगे।

 

Next Post

देहरादून अशारोड़ी चौकी के पासयूपी के कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटी

देहरादून में देर रात अशारोड़ी चौकी के पास कांवड़ियों का एक कांवड़ियों की ट्रैक्टर-ट्रॉली पलट गई। हादसे में 20 से ज्यादा कांवड़िये घायल हो गए। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी आशारोड़ी और थानाध्यक्ष क्लेमेंट मौके पर पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायलों को अस्पताल में भर्ती करावायाहादसे में 20 से ज्यादा लोग […]

You May Like