हरिद्वार ,प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने खूब बांधा समा

हरिद्वार के ओम पुल घाट पर आयोजित दिव्य भजन संध्या में प्रसिद्ध भजन गायक हंसराज रघुवंशी ने खूब समा बांधा। कांवड़ यात्रियों के साथ ही हरिद्वारवासी और पुलिस और प्रशासनिक अमले ने भजन संध्या में खूब आनंद उठाया। एक बाद एक प्रसिद्ध भजनों पर सभी के पांव थिरकते रहे

देर शाम भजन संध्या का उद्घाटन मुख्यमंत्री धामी के साथ योग गुरु स्वामी रामदेव, दक्षेश्वर मंदिर के पीठाधीश्वर रविंद्रपुरी महाराज, सांसद रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक आदेश चौहान, पूर्व कैबिनेट मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद व अन्य ने फीता काटकर किया। इसमें पहुंचे मुख्यमंत्री ने प्रसिद्ध गायक और उनकी पूरी टीम का स्वागत किया।

कांवड़ मेला में पुलिस और प्रशासन की ओर से आयोजित कार्यक्रम में भजनों का दौर शुरू हुआ तो देर रात तक जारी रहा। हंसराज रघुवंशी ने शिव समा रहे मुझमें और मैं धन्य हो रहा…, लागी लगन मेरे शंकरा, मेरा भोला है भंडारी, गंगा किनारे और शिव कैलाश के वासी आदि भजनों की प्रस्तुति कर खूब तालियां बटोरी। अंतराल में भजन गायक ने दर्शक श्रोताओं का भी साथ लिया।
कांवड़ लेकर गंगाजल भरने आए यात्रियों ने भी इस भजन संध्या में शामिल होकर खूब आनंद लिया। कांवड़ यात्रियों के पांव थिरकते रहे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री की पत्नी गीता धामी व उनके बच्चे भी शामिल हुए।
Next Post

उत्तराखंड कई घंटे से हो रही लगातार बारिश,सीएम धामी ने अफसरों को किया अलर्ट

उत्तराखंड में मौसम विभाग के अलर्ट के बाद कई घंटे से लगातार बारिश हो रही है। कई जगहों पर नदी नाले उफान पर हैं। इसके चलते सीएम धामी ने भी अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। सीएम धामी ने ट्वीट करते हुए लिखा ‘ कुछ दिनों से प्रदेश […]

You May Like