उत्तराखंड भारी बारिश से तबाही बदरीनाथ हाईवे बंद

News Khabar Express

प्रदेश में बारिश से जारी तबाही के बीच चमोली से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है।यहां बदरीनाथ हाईवे 07 पर पहाड़ टूटकर आ गिरा। पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने के कारण सड़क पर वाहनों की आवाजाही रुक गई है। जो लोग बदरीनाथ धाम और हेमकुंड की ओर जा रहे थे, वो भी रास्ते में फंसे हुए हैं। सड़क के दोनों ओर वाहनों की कतार लगी है। पुलिस टीम मौके पर मौजूद है। जब तक रास्ता नहीं खुलता, तब तक यात्रियों को कर्णप्रयाग, गौचर और पीपलकोटी में रोका गया है। एनएचआईडीसीएल की टीम मौके पर मौजूद है, और रोड खोलने के काम में जुटी हैरास्ता खुलने में 4 से 5 घंटे का समय लग सकता है। बदरीनाथ हाईवे छीनका के पास बाधित है, जिससे वाहनों की आवाजाही थमी हुई है। राजधानी देहरादून सहित प्रदेश के अधिकांश इलाकों में भारी बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने आज के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। अगले तीन दिन यानी दो जुलाई तक लगातार भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जगह-जगह से हादसों की तस्वीरें आ रही हैं। नदियां-गदेरे उफान पर हैं। खराब मौसम के चलते चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई है। यात्रियों से मौसम से जुड़े अपडेट देखने के बाद ही यात्रा शुरू करने की अपील की गई है।

 

Next Post

जुलाई तक प्रदेश के जनपदों में भारी बारिश के आसार

राजधानी देहरादून सहित नैनीताल, टिहरी, पौड़ी, चमोली और बागेश्वर में अगले चार दिनों तक भारी बारिश हो सकती है। इसे देखते हुए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इन जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश के साथ ही गरज-चमक के साथ बिजली चमक सकती है।मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम […]

You May Like