उत्तराखंड नदी में डूबने से भाई बहन की मौत

News Khabar Express

अल्मोड़ा में एक हादसा सामने आया है।यहां नदी में डूबने से एक भाई-बहन की मौत हो गई। घटना के बाद से घर में कोहराम मचा है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दुखद बात ये भी है कि कुछ साल पहले ही इनके पिता की भी मृत्यु हो चुकी थी। भाई बहन आदित्य नेगी और भावना नेगी सोमवार को ऑनलाइन से आए सामान को लेने के लिए घर से सड़क तक आए थे। सामान लेने के बाद वह घर न जाकर घर के पास ही स्थित विश्वनाथ सुयाल नदी में नहाने निकल गए। इस दौरान घर वाले बाजार गए हुए थे। जब परिजन घर लौटे तो इसकी जानकारी परिजनों को नहीं थी कि वह कहां गए है। दोनों देर शाम तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की। परिजनों ने अल्मोड़ा कोतवाली में देर शाम उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत उनके फोन सर्विलांस में लगाए तो उनके फोन की लोकेशन विश्वनाथ भैसौड़ा फार्म के आस पास सुयाल नदी की मिली। मौके पर पहुंचे तो गढ़ देवी मंदिर के पास दोनों के चप्पल और कपड़े मिले। जिसके बाद पुलिस ने नदी में ढूंढना शुरू किया। रात 1 बजे दोनों शवों को नदी से बाहर निकाला गया।

अचानक हुई घटना के बाद से आदित्य और भावना के घर पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। परिजनों के आंसू नहीं थम रहे। उत्तराखंड में लगातार जारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ा हुआ है, आप भी सावधान रहें। बरसात के मौसम में नदियों-पोखरों में नहाने के मोह से बचें।

Next Post

यूसीसी पर पीएम मोदी ने सत्य कहा,बोलेसीएम धामी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने समान नागरिक संहिता पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान पर कहा कि उन्होंने सत्य कहा है कि कुछ देश विरोध लोग जनता को भड़काने का काम कर रहे हैं। लेकिन ये लोग कामयाब नहीं हो पाएंगे।मुख्यमंत्री ने इस संबंध में एक ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, […]

You May Like