कावड़ यात्रा को लेकर सीएम धामी ने की समीक्षा बैठक

News Khabar Express

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मेला नियंत्रण भवन (सीसीआर) में कांवड़ यात्रा की तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में जनप्रतिनिधियों, शासन के उच्चाधिकारियों एवं जिलास्तर के अधिकारी शामिल हुए। सीएम पुष्कर सिंह धामी कांवड़ यात्रा की तैयारियों से संतुष्ट दिखे। उन्होंने कहा कि कांवड़ मेला पिछले साल के रिकॉर्ड को तोड़ेगा, मेला बहुत शानदार और अच्छा होगा। इसे सुगम और सरल बनाया जाएगा।

बैठक में हिल बाईपास रोड को खोले जाने का प्रकरण पर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि आज ही हिल बाईपास को खोले जाने के लिए एनओसी जारी की जाए। जिससे हिल बाईपास की मरम्मत आदि का कार्य भी समय से पूरा कर लिया जाए। अधिकारियों को कावड़ मेला आरंभ होने से पूर्व सभी आवश्यक व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए। कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। श्रद्धालु अपने मन-मस्तिष्क में देवभूमि का अच्छा सा संदेश लेकर अपने गंतव्य को जाएं। साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। हर दो-दो घंटे में शौचालयों आदि की सफाई की जाए। जिसके लिए जिम्मेदारी निर्धारित की जाए।सीएम ने कहा पार्किंग स्थलों पर इंटरलॉकिंग टाइल्स लगाई जाए ताकि पार्किंग में कीचड़ न हो और गाड़ियों के फंसने की समस्या पैदा न हो। सीसीटीवी कैमरों नियमित मॉनिटरिंग की जाए। सुरक्षा की दृष्टि से तुरंत निर्णय लेकर कार्रवाई की जाए। ढिलाई बिल्कुल भी सहन नहीं की जाएगी। कानून एवं व्यवस्था के प्रश्न पर कहीं पर भी कोई समझौता नहीं किया जाएगा। कहा कि कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न कराना अधिकारियों की जिम्मेदारी है। इसलिए सभी कर्तव्यनिष्ठा एवं सजगता से काम करें।

कांवड़ यात्रा सुव्यवस्थित हो इसके लिए एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए, जिसमें शासन के वरिष्ठ अधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी एवं कांवड़ मेले से संबंधित जिलों के अधिकारी शामिल किए जाएं। कहा कि कांवड़ मेला अवधि में हरिद्वार में कांवड़ मेले से संबंधित सभी व्यवस्थाओं का पर्वेक्षण प्रमुख सचिव आरके सुधांशु करेंगे। कांवड़ मेला के दौरान यात्रा रूटों का पूरा चार्ट दिया जाए। भंडारे व लंगर के लिए हाईवे से दूरी पर स्थान चिन्हित किए जाएं। कांवड़ मेले के दौरान पर्वतीय जनपदों में आवश्यक सेवाओं एवं सामग्रियों को भेजने के लिए कोई परेशानी न हो। स्थानीय स्तर पर लोगों को आवागमन में अधिक परेशानी का सामना न करने पड़े। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से नीलकंठ महादेव की व्यवस्थाओं के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर व्यवस्थाओं को चाक-चौबन्द रखने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मेले की लिए बजट की कोई कमी नहीं है, सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जो समय बचा है उस पर सभी विभाग मिलकर काम करेंगे। पिछले साल हेलिकॉप्टर से हुई पुष्प वर्षा पर कहा कि कावड़ियों का इससे भी भव्य स्वागत किया जाएगा। केदारनाथ यात्रा पर उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वह मौसम की जानकारी लेकर ही यात्रा करना सुनिश्चित करें।

पत्रकारों से बातचीत में सीएम ने बताया कि कांवड़ मेले की तैयारियों को लेकर अधिकारियों से चर्चा की है। सभी विभाग ने अपनी तैयारियों के प्रजेंटेशन दिए हैं। जनप्रतिनधियों ने भी अपने सुझाव दिए हैं। मेले के लिए बजट की कोई कमी नहीं होगी। क्योंकि, कांवड़ मेला पूरे भारत वर्ष की आस्था और श्रद्धा का मेला है। इसके लिए अच्छे तरीके से तैयारियां भी की गई हैं। जिससे हम संतुष्ट हैं। अब जो समय बचा है उसमें सुझाव पर काम होगा। एनडीआरफ, एसडीआरफ आदि सुरक्षा बल कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए काम करेंगे।

एक सवाल के जवाब में सीएम ने कहा कि ड्रग्स फ्री उत्तराखंड का संकल्प लिया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री ने भी पूरे देश को नशे से मुक्त करने का संकल्प लिया है। उसी क्रम में हमने भी उत्तराखंड को 2025 तक ड्रग्स फ्री बनाने का संकल्प लिया है। ड्रग व नशे को रोकने के लिए सर्वाधिक शक्ति लगाई जाएगी। जितनी सख्ती हो सकती है, वो सब करेंगे।बंद की गई केदारनाथ यात्रा पर सीएम ने कहा कि मौसम खराब हो गया है।

Next Post

बारिश के कारण आदि कैलाश यात्रा पर लगी रोक

लगातार हो रही बारिश को देखते हुए प्रशासन ने 30 जून तक आदि कैलाश यात्रा पर रोक लगा दी है। 30 जून तक एसडीएम कार्यालय से इनर लाइन परमिट जारी नहीं किए जाएंगे। इसके आदेश एसडीएम धारचूला ने जारी कर दिए हैं। इधर, चीन सीमा को जोड़ने वाली तवाघाट-लिपुलेख सड़क […]

You May Like