नैनीताल रोड पर मौजूद चार मंजिला इमारत पर शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। इमारत में निजी बैंक, शराब की दुकान और एक रेस्टोरेंट है। आग लगते ही बिल्डिंग में मौजूद लोग बाहर की ओर भागे, जबकि तीन लोग भीतर ही फंस गए। सूचना पर दमकलकर्मियों ने आग बुझाने के साथ ही तीन लोगों को सकुशल बचाया। इस दौरान इमारत के बाहर खड़ीं पांच बाइक-स्कूटी आग की चपेट में आ गई। भीषण आग पर काबू पाने के लिए दमकलकर्मियों को दो घंटे का समय लग गया।सोमवार शाम नैनीताल रोड पर 31वीं वाहिनी पीएसी गेट के सामने चार मंजिला इमारत के प्रथम तल में एक शराब की दुकान, इंडसइंड बैंक और दूसरे तल में मसाला टाउन रेस्टोरेंट है। इमारत के बाहर पीवीसी फाइबर में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई और कुछ ही देर इमारत के बाहर की ओर आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकलने लगीं। अफरातरफरी के बीच इमारत में मौजूद सभी लोग बाहर की ओर भागे लेकिन तीन लोग फंस गए।
सूचना पर दो वाहन लेकर मौके पर पहुंचे रुद्रपुर फायर स्टेशन के दमकलकर्मियों ने इमारत में फंसे तीन लोगों को सकुशल बाहर निकाला। आग पर काबू पाने के लिए पंतनगर फायर स्टेशन से भी दो वाहन बुलाने पड़े। लगभग सभी वाहनों को दो-दो चक्कर पानी लाना पड़ा। जब जाकर आग बुझ पाई। इस दौरान घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी रही।
विधायक ने पीड़ितों की संभावित मदद करने का आश्वासन दिया। बिल्डिंग स्वामी राजेश डाबर ने करीब 50 लाख रुपये की हानि का दावा किया है। इसके अलावा सभी प्रतिष्ठान स्वामियों को भी नुकसान हुआ है। सीएफओ वंश बहादुर यादव का कहना है कि नुकसान का आकलन कर घटना की जांच की जा रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।